RANCHI : महंगी पड़ी 100 डायल पर छेड़छाड़ की कंप्लेन, युवती के साथ यह क्या हो गया

Central Desk
1 Min Read

रांची: रांची की एक युवती को 100 डायल पर छेड़छाड़ की कंप्लेन उस समय महंगी पड़ गई जब उसकी शिकायत पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई।

इसके बाद जो खुलासा हुआ उसने युवती के मानसिक हालात पर सवाल खड़े कर दिए और पुलिस ने युवती के असामान्य व्यवहार को देखते हुए उसके मानसिक हालत की जांच के लिए कांके स्थित सीआईपी भेज दिया।

यह है मामला

जानकारी के अनुसार, रातू की रहने वाली युवती अपने एक ब्वाॅयफ्रेंड के साथ सोमवार को पतरातू डैम से घूम कर लौटी थी।

दोस्त उसे लॉ यूनिवर्सिटी के समीप छोड़कर अपने घर चला गया। इसी बीच युवती ने अपने साथ छेड़छाड़ की झूठी शिकायत 100 डायल पर कर दी। फिर क्या था, कांके पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

युवती को थाने लाया गया। इस दौरान उसने कहा कि उसके साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं हुई है।

वहीं, युवती के असामान्य व्यवहार को देखते हुए पुलिस ने उसके मानसिक हालत की जांच के लिए सीआईपी भेज दिया।

Share This Article