रांची: DC राहुल कुमार सिन्हा (DC Rahul Kumar Sinha) ने सभी प्रखंडों में प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) का काम समय पर पूरा करने का सख्त निर्देश दिया।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को बन रहे आवासों का फील्ड निरीक्षण (Field Inspection) करने और हर दिन की मॉनिटरिंग (Monitoring) करने को कहा गया है।
उपायुक्त गुरुवार को समाहरणालय में जिला समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
फंड का गलत इस्तेमाल करने वालों पर होगी FIR
उपायुक्त ने भीमराव आंबेडकर आवास योजना के निर्माण में तेजी लाने और लंबित सभी कार्यों को समय पर पूरा करने को कहा।
साथ ही बुंडू, लापुंग, तमाड़, चान्हो, मांडर, बुढ़मू को विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इस फंड का गलत इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ FIR करने का भी निर्देश दिया गया।
शहीद पोटो खेल विकास योजना जिसमें खेल मैदान, चेंजिंग रूम, टॉयलेट का निर्माण होना है, तेजी लाने का निर्देश देते हुए तीन महीने में पूरा करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा कुआं निर्माण, पशुधन विकास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना की भी उपायुक्त ने समीक्षा की और निर्देश दिए। बैठक में उप विकास आयुक्त, डीआरडीए निदेशक, पंचायती राज पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, समाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।