… और इस कारण कनाडा में प्रवासी भारतीयों की बढ़ गई चिंता, देखिये Video

News Update
1 Min Read

Indian diaspora increased in Canada : सोशल मीडिया पर Viral एक वीडियो में दावा किया गया है कि कनाडा में एक भारतीय किराएदार (An Indian Tenant in Canada) को जबरन घर से निकाला जा रहा है।

15 सेकंड की इस क्लिप में किराएदार बेबस खड़ा है, बिना शर्ट के, और मकान मालिक उसकी चीजें बाहर फेंक रहा है। इस घटना के कारण प्रवासी समुदाय में मकान मालिक और किराएदार के संबंधों को लेकर चिंता बढ़ गई दी।

दावा किया जा रहा है ये वीडियो ब्रैम्पटन, कनाडा का है

वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ‘घर के कलेश’ में शेयर किया गया है। वीडियो में कैप्शन है-एक देसी लड़का और उसका मकान मालिक, जिसमें उनके बीच झगड़ा हुआ क्योंकि वह घर नहीं खाली कर रहा था।

इसके चलते मकान मालिक ने खुद ही उसकी चीजें बाहर निकालना शुरू कर दिया। दावा किया जा रहा है ये वीडियो ब्रैम्पटन, (Brampton) कनाडा का है।

कई लोगों ने ऐसे हालातों पर सवाल उठाए हैं, जिससे यह हालात बनी। कुछ लोगों ने यह भी अनुमान लगाया कि किरायेदार ने मकान खाली करने से इनकार कर दिया होगा, जिसके चलते मकान मालिक ने खुद ही मामला अपने हाथ में ले लिया‌।

- Advertisement -
sikkim-ad

Share This Article