नई दिल्ली: देश भर में कोरोना (Corona) के नए केस (New Cases) तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7, 830 नए केस सामने आए। देश में सक्रिय मामलों (Active Cases) की कुल संख्या 40,215 है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 4,692 लोग ठीक हुए। वहीं Corona से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,42,04,771 है। रिकवरी रेट (Recovery Rate) की बात करें तो वह 98.72% है।
डेली पोजिटिविटी रेट 3.65% है और वीकली पॉजिटिव रेट 3.83% है। अब तक देश भर में वैक्सीन (Vaccine) की टोटल 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
मुंबई में कोरोना के 110 मरीज़ अस्पताल में भर्ती
बता दें कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी कोरोना के आंकड़ों में बड़ा उछाल आया है। मंगलवार को महाराष्ट्र में 24 घंटे में 919 नए केस मिले हैं जबकि 1 मरीज़ की मौत हुई है।
एक्टिव मामलों (Active Cases) की कुल संख्या 4 हज़ार 875 हो गई है। मंगलवार को मुंबई (Mumbai) में 24 घंटे में 242 नए केस सामने आए।
फिलहाल मुंबई में कोरोना के 110 मरीज़ अस्पताल में भर्ती हैं। एक्टिव मामलों की कुल संख्या 1 हज़ार 478 हो गई है। मुंबई की Positivity Rate 13.48% है।
दिल्ली में सक्रिय कोरोना मामले 2,876 हो गए
वहीं दिल्ली (Delhi) में भी कोरोना के केस तेज़ी से बढ़े हैं। मंगलवार को दिल्ली में 24 घंटे में 980 नए केस सामने आए और दो मरीजों (Patients) की मौत भी दर्ज की गई।
फ़िलहाल यहां सबसे चिंता वाली बात यहां का संक्रमण (Infection) दर है जो अब भी करीब 26 फ़ीसदी है। दिल्ली में सक्रिय कोरोना मामले 2,876 हो गए हैं।