खूंटी: जलछाजन विभाग द्वारा संचालित परियोजनाओं की समीक्षा बैठक मंगलवार को उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में की गई।
इस दौरान उपायुक्त ने बिन्दुवार समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को जल संचय की योजनाओं को ससमय पूरा कराने का निर्देश दिया।
साथ ही किए जा रहे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से धरातल पर उतारने की बात कही।
जलछाजन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जलछाजन विभाग द्वारा जितती भी परियोजनाएं विगत दो वर्षों से चलाई जा रही हैंए उन्हें जल्द.से.जल्द पूर्ण किया जाय।
इसके अलावा उन्होंने जलछाजन के तहत अधिक से अधिक संख्या में टीसीबीए फार्म बिल्डिंग एवं डब्ल्यूएटी का निर्माण ससमय करने का निर्देश दिया।
बैठक में नाबार्ड द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई।
साथ ही उपायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्र में किए जा रहे तालाब व कुंआ के निर्माण कार्य से संबंधित योजनाओं का क्रियान्वयन नियमानुसार तेजी के साथ लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।