रांची: झारखंड (Jharkhand) में बर्ड फ्लू (Bird Flu) के केस का देर बढ़ते जा रहा है। यहां अब बोकारो (Bokaro) के बाद राजधानी रांची (Ranchi) में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है।
डेली मार्केट (Daily Market), लालपुर बाजार, मधुकम, खादगढ़ा, बड़ा तालाब, बरियातू राेड, मोरहाबादी में स्थित पोल्ट्री फार्म (Poultry Farm) सहित रिंग राेड तक के क्षेत्र की निगरानी बढ़ाई जाएगी। इन क्षेत्राें में स्थित पोल्ट्री फार्म में मुर्गी का सैंपल लिया जाएगा।
मुर्गियों की मौत की वजह बर्ड फ्लू बताया गया
हाेली में मांस-मछली (Meat and Fish) की मांग बढ़ जाती है। इसे देखते हुए पशुपालन निदेशालय (Directorate of Animal Husbandry) ने जिले के बाॅर्डर पर निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है, ताकि दूसरे राज्य या जिलाें से एक भी मुर्गी रांची में प्रवेश न करे। इस मामले पर DC राहुल कुमार सिन्हा (DC Rahul Kumar Sinha) शनिवार काे बैठक करेंगे, ताकि बर्ड फ्लू काे फैलने से राेका जा सके।
गौरतलब है कि रांची के विभिन्न इलाकों में पिछले 10 दिनाें से लगातार पक्षियों के मरने की सूचना आ रही है। इटकी, बेड़ाे में काैआ और मोरहाबादी में काैआ-कबूतर (Pigeon) के मरने की सूचना मिल रही थी।
इसके बाद से पशुपालन विभाग ने करीब 200 सैंपल जांच के लिए कोलकाता भेजे हैं। जानकारी के अनुसार, भोपाल (Bhopal) की लैब से आई रिपोर्ट में मुर्गियों की मौत की वजह बर्ड फ्लू बताया गया है। प्रभावित इलाके के 10 किलोमीटर के Radius में मॉनिटरिंग की जाएगी। इसी के साथ मुर्गियों को भी मारने का आदेश दिया गया है।
आवश्यक सभी कार्रवाई करने के निर्देश
केंद्रीय मत्स्य एवं पशुपालन मंत्रालय (Union Ministry of Fisheries and Animal Husbandry) ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत आवश्यक सभी कार्रवाई करने को कहा है।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘केंद्र ने झारखंड (Jharkhand) के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को तीन मार्च को लिखे एक पत्र में रांची में मुर्गियों में एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) संक्रमण की पुष्टि की तथा राज्य को इसकी रोकथाम (Prevention) के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया।’’
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि Jharkhand के पशुपालन विभाग ने मुर्गियों में इस वायरस के लक्षण पाए जाने की सूचना मिलने के बाद इसके नमूने जांच के लिए भोपाल स्थित राष्ट्रीय High Security Animal Disease Instituteभेजे थे।
उन्होंने बताया कि संस्थान ने शुक्रवार को एक नमूने में बर्ड फ्लू होने की पुष्टि की।
राज्य के पशुपालन निदेशक चंदन कुमार ने भी रांची के उपायुक्त एवं जिला पशुपालन अधिकारी को इस संक्रमण से बचाव के लिए सभी एहतियातन कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
इससे पहले बोकारो के चास में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद 3,856 मुर्गियों एवं बत्तखों को मारा गया था।