रांची: शुक्रवार को राज्य के CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के हाथों नियुक्ति पत्र पाने वाले हाई स्कूल के टीचरों को पूर्व CM रघुवर दास (Raghuvar Das) ने बधाई दी।
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का आभार जताया। हेमंत सरकार पर हमला बोलने से भी नहीं चूके। उन्होंने कहा कि जिन नियुक्तियों को ये रघुवर सरकार का पाप कहते थे, आज उन्हीं नियुक्तियों (Appointments) का श्रेय लेने के लिए अखबारों में विज्ञापन छपवाना पड़ रहा है।
हेमंत सरकार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आगे मजबूर होकर हाईस्कूल शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटना पड़ा है।
हेमंत सरकार नहीं करना चाहती थी नियुक्ति
रघुवर दास ने कहा कि हाईस्कूल के 17,786 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया उनकी सरकार ने 2016 में शुरू की थी। हेमंत सरकार ने सत्ता में आने के बाद सबसे पहले नियुक्तियों को ठंडे बस्ते में डालने का काम किया।
सरकार आखिरी समय तक नियुक्ति नहीं करना चाहती थी, इसलिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बावजूद टालमटोल करती रही।
अभ्यर्थियों ने हेमंत सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका तक दायर की, तब जाकर नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) मिल सका।