न्यूज़ अरोमा रांची: माकपा के झारखंड राज्य सचिवमंडल सदस्य प्रकाश विप्लव ने राज्य के उपचुनाव मे भाजपा को इन्ट्री नहीं देने के लिए दुमका और बेरमो के मतदाताओं को बधाई दी है।
यहां के मतदाताओं के इस निर्णय ने भाजपा के उन नेताओं के बड़बोलेपन की हवा निकाल दी है, जो उपचुनाव के बाद झारखंड की निर्वाचित सरकार को गिरा देने का बचकाना और अलोकतांत्रिक दावा कर रहे थे।
माकपा बिहार के वैसे मतदाताओं को भी बधाई देता है।
जिन्होंने वामपक्ष पर विश्वास करते हुए वामदलों के उम्मीदवारों को जिताने और महागठबंधन के पक्ष मे वोट देकर भविष्य में बिहार मे एक जनपक्षीय विकल्प को आगे बढ़ाने का काम किया है।