Congress MLA Leaves for Delhi: चंपाई सोरेन (Champai Soren) मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस विधायक (Congress MLA) शनिवार को दिल्ली रवाना हो गये।
दिल्ली गए विधायकों में उमाशंकर अकेला, इरफान अंसारी,भूषण बाड़ा,Jaimangal Singh,राजेश कच्छप, नमन कोंगाड़ी,अम्बा प्रसाद,दीपिका पांडेय,सोनाराम सिंकू शामिल हैं। सभी विधायक दिल्ली में आलाकमान से मिलकर अपनी बात रखेंगे।
उल्लेखनीय है कि 16 फरवरी को हुये मंत्रिमंडल विस्तार में Congress के सभी पुराने विधायकों को ही Continue कर दिया गया। किसी भी नये विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई, इससे सभी कांग्रेसी विधायकों में रोष है।
सभी ने पहले राजधानी रांची (Ranchi) के रासो होटल में बैठक की, इसके बाद दिल्ली जाने का निर्णय लिया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री Hemant Soren के भाई मंत्री बसंत सोरेन नाराज विधायकों से मिलने पहुंचे थे ।