कांग्रेस ने पवन कुमार बंसल को बनाया कोषाध्यक्ष

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल को तत्काल प्रभाव से पार्टी का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है।

इससे पहले दिवंगत नेता और पूर्व सांसद अहमद पटेल इसकी जिम्मेदारी संभालते थे।

कांग्रेस की ओर से जारी वक्तव्य में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पवन बंसल को अंतरिम तौर पर कोषाध्यक्ष की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है।

हालांकि वो पहले से ही पार्टी प्रशासन के प्रभारी का कार्यभार संभाल रहे हैं।

दरअसल, बीते दिनों कोरोना संक्रमण के कारण वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का निधन हो गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

उनके निधन से कांग्रेस कोषाध्यक्ष का पद रिक्त हुआ था। ऐसे में कोषाध्यक्ष पद के लिए किसी का चयन होने तक पवन कुमार बंसल को अंतरिम तौर पर प्रभार दिया गया है।

पटेल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वो करीब एक महीने से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे।

Share This Article