कांग्रेस ने असम और केरल के लिए की 3-3 सचिवों की नियुक्ति

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: कांग्रेस ने असम और केरल में अगले साल अप्रैल-मई माह में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए दोनों राज्यों के लिए तीन-तीन सचिव नियुक्त किए हैं।

ये सभी नवनियुक्त सचिव राज्यों के प्रभारी महासचिवों के सहयोगी की भूमिका भी निभाएंगे। इनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से मान्य होगी।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से शनिवार को जारी बयान में बताया कि अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अनिरुद्ध सिंह, विकास कुमार उपाध्याय और पृथ्वीराज साठे को असम के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सचिव नियुक्त किया है।

ये तीनों असम के प्रभारी महासचिव जितेंद्र सिंह के सहयोगी की भूमिका में होंगे।

वहीं, केरल के लिए पी. विश्वनाथन, इवान डिसूजा और पीवी मोहन को सचिव बनाया गया है, जो कांग्रेस के महासचिव और प्रदेश प्रभारी तारिक अनवर के सहयोगी की भूमिका निभाएंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके अलावा, हरिपाल रावत और संजय चौधरी को असम के संयुक्त सचिव की भूमिका से भी मुक्त कर दिया गया है।

Share This Article