Congress Candidate Anupama Singh: धनबाद लोकसभा सीट पर 25 मई को चुनाव होना है। यहां प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है।
भीषण गर्मी (Extreme Heat) के बीच प्रत्याशी पसीना बहा रहे हैं। ऐसे में धनबाद से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह अब बुद्धिजीवियों के बीच जाकर समर्थन मांग रही हैं ।
बोकारो के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को अनुपमा सिंह को बुलाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने अपनी समस्याओं को कांग्रेस प्रत्याशी के समक्ष रखा।
अधिवक्ताओं ने अनुपमा सिंह (Anupama Singh) को स्वच्छ छवि की प्रत्याशी बताते हुए समर्थन का भरोसा दिया है।
मीडिया से बात करते हुए अधिवक्ता दिनेश शर्मा ने बताया कि हमलोग अनुपमा सिंह को अधिवक्ताओं के समस्या से अवगत करा दिया है। हमें उम्मीद है कि चुनाव जीतने के बाद वो अधिवक्ताओं की समस्या को दूर करेंगी।
अनुमपा सिंह ने बताया कि उन्हें लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है। इशारों ही इशारों में उन्होंने BJP प्रत्याशी ढुल्लू महतो पर निशाना साधते हुए कहा कि महिला कभी भी अपराध और अपराधियों को साथ नहीं दे सकती है।