Congress Coordinators Meeting: अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (All India Congress Committee) की ओर से झारखंड के 14 लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त को-ऑर्डिनेटरों की बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर चर्चा हुई तथा सभी लोकसभा क्षेत्र की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने ली। को-ऑर्डिनेटरो को गुलाम अहमद मीर ने सभी लोकसभा क्षेत्र में समन्वय समिति की बैठक बुलाने का निर्देश दिया और बैठक में सभी जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्षों, अग्रणी मोर्चा संगठन के अध्यक्ष, PCC डेलीगेट की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने कहा कि हमें पूरी गंभीरता और ताकत के साथ चुनाव लड़ना है, ताकि लोकतंत्र के लिए खतरा बने दलों से जनता को मुक्ति दिलाया जा सके।
उन्होंने कहा कि सभी लोकसभा क्षेत्र में सामाजिक, आर्थिक,जातिगत और अन्य सभी पहलुओं का विस्तार से मूल्यांकन जल्द से जल्द करना होगा और उसी के अनुरूप अपनी चुनावी तैयारी को मूर्त रूप देना होगा। इसके साथ ही हमें झारखंड की वर्तमान महागठबंधन सरकार के जरिये की गई विकास योजनाओं के बारे में भी जनता को बताना होगा।
बैठक में विमर्श करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि चुनावी बिगुल बज चुका है और हमें मिलकर सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने वाली केंद्र की BJP सरकार को शिकस्त देना है।