Congress Delegation met the Chief Electoral Officer: प्रदेश कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (Chief Electoral Officer) से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और शिकायत दर्ज कराई।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को केंद्रीय मंत्री Amit Shah के विरुद्ध उनके जरिये पलामू के छतरपुर विधानसभा में 9 नंवबर को एक जनसभा में राहुल गांधी का उल्लेख कर कश्मीर में धारा 370 की वापसी, SC, ST, OBC का आरक्षण छीन कर अल्पसंख्यक विशेष कर मुस्लिम समुदाय को दे देने जैसे झूठे बयान बाजी पर शिकायत दर्ज कराते हुए करवाई की मांग की गई।
आदर्श आचार संहिता का हो रहा है उल्लंघन
साथ ही कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अमित शाह का इस प्रकार दिया गया भाषण झूठा, मानहानिकारक और समाज में विद्वेष फैलाने वाला है, जो आदर्श आचार संहिता का प्रत्यक्ष रूप से उल्लंघन है। यह बयान वोटो के ध्रुवीकरण, समाज में तनाव और चुनाव की प्रक्रिया को प्रभावित करने के उद्देश्य से किया गया है।
इसके अलावा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को कहा गया है कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राजद के नेता तेजस्वी यादव का भ्रामक विज्ञापन सोशल मीडिया के जरिये भाजपा करा रही है।
इससे समाज का ताना-बाना खत्म हो रहा है और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन (Model Code of Conduct Violation) हो रहा है। इस पर संज्ञान लेते हुए अविलंब कार्रवाई की जाये।
प्रतिनिधिमंडल में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा और चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी, प्रवक्ता ऋकेश सिंह सहित अन्य मौजूद थे।