रांची: झारखंड प्रदेश अनुशासन समिति की बैठक (Disciplinary Committee Meeting) मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में समिति के अध्यक्ष बृजेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई।
प्रदेश कांग्रेस (State Congress) के महासचिव सह प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि बैठक में समिति के अध्यक्ष की ओर से सर्वप्रथम पुतला दहन की निंदा की गई और उन्हें हिदायत दी गई।
उन्होंने कहा कि सभी समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया (Social media) में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति, प्रदेश कमिटी के गठन के बाद जिन लोगों ने प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के विषय में अनर्गल बातें की है, उस पर संज्ञान लेते हुए चर्चा की गई।
पदाधिकारियों से भी विस्तृत समीक्षा एक सप्ताह के अंदर मांगा गया
यह तय किया गया कि किसी भी परिस्थिति में Media के माध्यम से बयानबाजी करना पार्टी हित में नहीं है।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला अध्यक्षों एवं वहां के प्रदेश पदाधिकारियों से भी विस्तृत समीक्षा एक सप्ताह के अंदर मांगा गया है।
प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद कांग्रेस संविधान (Congress Constitution) के अनुरूप आरोपों की गंभीरता स्पष्ट हो जाने के बाद समुचित कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में समिति के सदस्य अनादि ब्रह्म, कालीचरण मुंडा, शमशेर आलम, अमुल्य नीरज खलखो उपस्थित थे।