MP में कैलाश विजयवर्गीय के सामने कांग्रेस ने उतारा संजय शुक्ला को, इंदौर-1 से…

बता दें कि इधर नाम की घोषणा होने के बाद संजय शुक्ला के समर्थक उनके घर पहुंचे और शुक्ला को उम्मीदवार बनाए जाने पर शुभकामनाएं दीं

News Aroma Media
4 Min Read

MP Assembly Election : Congress ने अपने विधानसभा उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। जिसमें इंदौर विधानसभा एक से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) का नाम भी शामिल है।

इधर खुशियों की घड़ी आई नहीं की दूसरी और कटाक्षों की बरसात शुरु हो गई। बता दें कि इधर नाम की घोषणा होने के बाद संजय शुक्ला के समर्थक उनके घर पहुंचे और शुक्ला को उम्मीदवार बनाए जाने पर शुभकामनाएं दीं।

दूसरी तरफ मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के इंदौर विधानसभा (Indore Assembly) क्रमांक एक के प्रत्याशी संजय शुक्ला ने कैलाश विजयवर्गी पर गंभीर आरोप लगाया।

MP में कैलाश विजयवर्गीय के सामने कांग्रेस ने उतारा संजय शुक्ला को, इंदौर-1 से…-Congress has fielded Sanjay Shukla against Kailash Vijayvargiya in MP, from Indore-1…

कैलाश विजयवर्गीय ने भी संजय शुक्ला पर साधा था निशाना

उन्होंने कहा कि विजयवर्गीय ने इसके लिए सैकड़ों बसें लोगों को लाने और ले जाने के लिए रखी हैं। उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय से पूछा है कि मजदूर का बेटा होने के बाद भी अरबों रुपये विजयवर्गीय के पास कहां से आए इस बात का जवाब कैलाश विजयवर्गीय को देना होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय ने संजय शुक्ला को लेकर कहा था कि वो अपने पिता की कमाई हुई संपत्ति को लोगों में बांट रहे हैं और उनका अपना कमाया हुआ पैसा कुछ भी नहीं है।

इसलिए सुर्खियों में है इंदौर-1

नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर दी। विधानसभा चुनावों के लिए जारी किए गए प्रत्याशियों के नाम में एक नाम कांग्रेस के मौजूदा विधायक संजय शुक्ला का भी है।

संजय शुक्ला कैलाश विजयवर्गी के सामने चुनाव लड़ेंगे। VIP सीट होने की वजह से यह विधानसभा अब सुर्खियों में हैं। इधर टिकट मिलने के बाद संजय शुक्ला मीडिया से रूबरू हुए संजय शुक्ला ने कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) पर आरोप लगाते हुए कहा कि कैलाश विजयवर्गीय धन और बल के आधार पर यह चुनाव जीतना चाहते हैं।

उन्होंने कहा था कि मैं घर घर जाकर वोट नहीं मांगूंगा और अब वह घर-घर जाकर भीख मांग रहे हैं। संजय शुक्ला ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लालच दिया जा रहा है।

उन्हें मोबाइल दिया जा रहा है और वोट खरीदे जा रहे हैं। इस मामले में हम चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे। उन्होंने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय ने पूरे इंदौर के गुंडे एक नंबर क्षेत्र में लाकर भर दिए हैं और वह गुंडों के जरिए चुनाव जीतना चाहते हैं।

संजय शुक्ला ने कहा कि वह अपनी विधानसभा (Assembly) में बेटा बनकर काम करते हैं और इस बार भारी बहुमतों से कांग्रेस फिर से सरकार बनाने जा रही है।

MP में कैलाश विजयवर्गीय के सामने कांग्रेस ने उतारा संजय शुक्ला को, इंदौर-1 से…-Congress has fielded Sanjay Shukla against Kailash Vijayvargiya in MP, from Indore-1…

संजय शुक्ला का कैलाश विजयवर्गी पर गंभीर आरोप

संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) ने कहा कि उनके प्रतिद्वंदी गुंडों के और धन बल के आधार पर इस विधानसभा से मतदाताओं को खरीदना चाहते हैं। संजय शुक्ला ने कहा कि विधानसभा में पूरे इंदौर के गुंडे आकर कैलाश विजयवर्गीय के लिए वोट खरीदने का काम कर रहे हैं।

संजय शुक्ला यहां नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि विजयवर्गीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं (Vijayvargiya Anganwadi workers) को मोबाइल फोन देकर उन्हें लालच दे रहे हैं और पितृ पक्ष पर महिलाओं को इकट्ठा करके भोजन भंडारे करवाए जा रहे हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply