कांग्रेस प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री को दी बधाई

News Desk
1 Min Read

रांची: झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने आम जनता को केन्द्र बिन्दु में रखकर विकासोन्मुख बजट पेश करने पर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

अविनाश पांडेय ने गुरुवार को कहा कि कोरोना काल से उबरने के बाद अनेक परेशानियां झेलने के बावजूद जनता से किये गये वायदों को निभाने के दिशा में यह बजट मिल का पत्थर साबित होगा।

महामारी से राज्य की चुनौतियां बडी थी और केन्द्र का उपेक्षा पूर्ण रवैया राज्य के सामाजिक आर्थिक विकास में व्यवधान के रूप में सामने आया था।

पांडेय ने कहा किबजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। वृद्धजनों के लिए आसरा, महिला के लिए निश्चिन्तता, विद्यार्थियों के लिए समग्र विकास, बेटियों की चिन्ता, व्यवसायी जगत के लिए निर्भिक और निर्बाध व्यवसाय का संदेश, आमजनता के लिए जीवन-यापन की बेहतर सुविधाएं हैं।

उन्होंने प्रदेश के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने एवं रोजगार सृजन के दिशा में बहुविध कार्यक्रमों एवं योजनाओं के लिए आवश्यक प्रावधान लाने पर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई दी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article