Dheeraj Sahu Paid Rs 150 Crore Income Tax: Congress के राज्यसभा सांसद धीरज साहू की ओर से 150 करोड़ रुपए के संशोधित आयकर रिटर्न चुकाने की खबर आई है। शेष करीब 50 करोड़ चालू वित्तीय वर्ष के दौरान किए गए व्यवसाय से संबंधित हैं।
इसके लिए रिटर्न अगले वित्त वर्ष (Financial Year) में ही दाखिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि जुलाई में जब रिटर्न फाइल किया जाएगा, तब देखेंगे।
ध्यातव्य है कि Income Tax Department की तरफ से टैक्सपेयर्स के ITR में कोई भी गलती मिलने पर संशोधित ITR भरने के लिए नोटिस भेजा जाता है।
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में धीरज साहू के विभिन्न परिसरों में हुई Income Tax की छापेमारी (Raid) में करीब 351 करोड़ रुपए से ज्यादा काश पकड़े जाने की बात सामने आई थी।