नई दिल्ली: UP के नगरीय निकाय चुनाव (Municipal Elections) की शनिवार को हुई मतगणना में जबरदस्त उलटफेर दिखाई दिया। समाजवादी पार्टी (SP) के नेता आजम खान का रामपुर नगर पालिका (Rampur Municipality) पर पिछले दशकों से चल रहा वर्चस्व खत्म हो गया।
नगर पालिका परिषद रामपुर (Nagar Palika Parishad Rampur) के अध्यक्ष पद पर सना खानम ने 10 हजार 958 वोटों से जीत कर सबको चौंका दिया। ध्यान देने वाली बात यह है कि सना खानम अपनी ‘चट मंगनी-पट ब्याह’ की वजह से सुर्खियों में आई थीं।
45 साल के नेता मामून शाह खान ने 45 घंटों के अंदर सना खानम से रिश्ता तय कर शादी रचाई थी। दरअसल, चुनावी नामांकन (Electoral Enrollment) की अंतिम तिथि 17 अप्रैल थी और 15 अप्रैल को मामून और सना शादी के बंधन में बंध गए थे।
क्या है पूरी कहानी?
दरअसल, रामपुर के स्थानीय नेता मामून शाह खान ने नगर पालिका अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने के लिए जी जान से तैयारी की थी।
लेकिन जब Reservation की सूची जारी हुई तो उनका सपना टूटने की कगार पर था, क्योंकि रामपुर नगरपालिका अध्यक्ष पद महिला के लिए आरक्षित हो गया था।
मामून शाह खान (Mamun Shah Khan) ने इसका अनोखा रास्ता निकाला और बिना देर किए दुल्हन ढूंढकर नामांकन की अंतिम तिथि (17 अप्रैल) से मात्र दो दिन पहले ही 15 अप्रैल को शादी कर ली।
5 साल किया इंतजार
मामून शाह खान ने बताया कि रामपुर नगर पालिका अध्यक्ष सीट महिला के लिए आरक्षित होने के कारण ऑप्शन (Option) था कि चुनाव के लिए 5 साल तक इंतजार किया। लेकिन जनता के बीच काम करने का मन था, इसलिए शादी करने का फैसला किया।
मामून शाह को कांग्रेस ने टिकट देने से कर दिया था इनकार
उधर, मामून शाह को उनकी पार्टी Congress ने टिकट देने से इनकार कर दिया तो उन्होंने पत्नी सना के साथ आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया।
फिर AAP के टिकट पर नवविवाहिता को चुनाव लड़ाकर फतह हासिल कर ली।
सना खान को 43 हजार 131 वोट मिले
नगर पालिका चुनाव परिणाम में आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार सना खानम को 43 हजार 131 वोट मिले। जबकि दूसरे नंबर पर सत्तारूढ़ दल BJP की मुसर्रत मुजीब रहीं, जिन्हें 32 हजार 173 मत हासिल हुए। समाजवादी पार्टी (SP) की फातिमा जबीं 16 हजार 273 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहीं।
आम आदमी पार्टी की विजयी उम्मीदवार सना खानम ने ऐतिहासिक जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, ”बस, अब AAP (जनता) की बात होगी और AAP के साथ होगी।”
जब पूछा गया कि चुनाव पीरियड में शादी को लेकर एक कॉन्ट्रैक्ट मैरिज की बात चल रही थी। इस पर क्या कहेंगी? इस पर सना खानम ने बोलीं, ”इसका जवाब लोगों ने दे दिया है।”