भोपाल में BJP के पोस्टर पर कांग्रेस नेता कमलनाथ बन गए ‘वांटेड’ और…

News Aroma Media
2 Min Read

भोपाल : मध्य प्रदेश (MP) की राजधानी भोपाल (Bhopal) की सड़कों के किनारे कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के खिलाफ पोस्टर लगे हैं।

इन पोस्टरों में कमलनाथ को Wanted बताया गया है। उन्हें करप्शन नाथ (Corruption Nath) कहने के साथ बारकोड भी है।भोपाल में BJP के पोस्टर पर कांग्रेस नेता कमलनाथ बन गए 'वांटेड' और… Congress leader Kamal Nath became 'wanted' on BJP's poster in Bhopal and…

इन पोस्टरों पर Congress ने सवाल उठाए हैं और कार्रवाई की मांग की है।

राजधानी के कई इलाकों की दीवार और बिजली के खंभों पर ऐसे पोस्टर लगे हैं जिसमें कमलनाथ को वांटेड बताया गया है और उनकी सरकार के 15 माह के शासनकाल में हुए घोटालों का भी जिक्र किया गया है।

कई पोस्टरों पर तो बारकोड भी है और कमलनाथ को करप्शन नाथ करार दिया गया है।भोपाल में BJP के पोस्टर पर कांग्रेस नेता कमलनाथ बन गए 'वांटेड' और… Congress leader Kamal Nath became 'wanted' on BJP's poster in Bhopal and…

- Advertisement -
sikkim-ad

पोस्टर लगने वाले का पता नहीं चल पाया

राजधानी के कई स्थानों पर लगे इन पोस्टरों में किसान कर्ज माफी घोटाला, हेलीकॉप्टर घोटाला, गेहूं बोनस घोटाला, खाद घोटाला, CD घोटाला, मोबाइल घोटाला आदि का भी जिक्र किया गया है।

यह पोस्टर किसने लगाए हैं, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।

इन पोस्टरों को लेकर कांग्रेस ने BJP और प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोला है।भोपाल में BJP के पोस्टर पर कांग्रेस नेता कमलनाथ बन गए 'वांटेड' और… Congress leader Kamal Nath became 'wanted' on BJP's poster in Bhopal and…

BJP में है घबराहट

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ट्वीट कर कहा, BJP द्वारा कमल नाथ के आपत्तिजनक पोस्टर लगाना बता रहा है कि BJP में घबराहट है, सत्ता जाते हुए दिख रही है तो बौखलाहट में आपत्तिजनक पोस्टर लगवा रहे हैं।

मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि पोस्टर लगाने वालों को तत्काल गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही करें।

BJP के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि यह पोस्टर किसने लगाए यह तो कमलनाथ ही बता सकते हैं, मगर किसी पर इस तरह के टैग लगाना, इस तरह का अर्थ है कि आप करप्ट नाथ थे, आपने मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार में डुबोया था, उसका परिणाम है कि जनता इस रुप में उसका प्रकटीकरण कर रही है।

Share This Article