नई दिल्ली: देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत में कोरोना वायरस के 88 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या अब तक 01 लाख 30 हजार को पार कर चुकी है।
इस बीच सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
मनीष तिवारी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि ‘मैंने कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं, जो लोग हाल ही में मेरे साथ संपर्क में आए वो खुद को क्वारेंटाइन कर लें। कृपया सभी लोग सावधानी बरतें।’
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने मनीष तिवारी के संक्रमित पाए जाने पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मेरे घनिष्ट मित्र और सहयोगी मनीष तिवारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर अचरज में हूं। मैं उनके जल्द और पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’
जबकि कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने भी ट्वीट कर तिवारी के शीघ्र स्वास्थ्य की प्रार्थना की है।