रांची: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री रामेश्वर उरांव, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, प्रदेश कांग्रेस सदस्यता प्रभारी आलोक कुमार दूबे, कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश आदि ने विद्या बुद्धि की देवी सरस्वती पूजा एवं बसंत पंचमी के अवसर पर राज्य वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है ।
हजारीबाग जाने के क्रम में मुकुंद चौक पर रुक कर कांग्रेस नेताओं ने विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती के दर्शन किया आशीर्वाद लिया और राज्य की प्रगति खुशहाली एवं विकास की कामना की।
इस अवसर पर शास्त्री युवा क्लब सरस्वती पूजा समिति के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजन के लिए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।
उरांव ने कहा कि मां सरस्वती की पूजा-अराधना में जुटे विद्यार्थियों से आपसी प्रेम, सद्भावना और अपनी शिक्षा के माध्यम से घर, परिवार, समाज, राज्य एवं राष्ट्र के कल्याण में सहयोग की अपील की।