बिजली गुल रहने से नहीं हो सकी कांग्रेस की बैठक, मंत्री और पार्टी के बड़े नेता…

विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) मानने को तैयार नहीं हैं कि बिजली की किल्लत है

News Desk
1 Min Read

रांची : Jharkhand की राजधानी रांची (Ranchi) में बिजली (Electricity) की वास्तविक हालत का असर सरकार में शामिल कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की बैठक में सीधे-सीधे दिखी।

बताया जाता है कि मंगलवार को पुराने झारखंड विधान सभा (Jharkhand Legislative Assembly) में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग (Congress Minorities Department) की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के समय में देर तक बिजली गुल रही। इस कारण बैठक को आखिरकार स्थगित कर देना पड़ा।

बैठक में मौजूद झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता परेशान रहे। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी के नेतृत्व में बैठक हो रही थी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के लिए बिजली की किल्लत नहीं

इस विषय में जब आलमगीर आलम (Alamgir Alam) से पूछा गया कि अंधेरे में बैठक कैसे होगी, तो उनका जवाब था कि अचानक बिजली चली गई है।

विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) मानने को तैयार नहीं हैं कि बिजली की किल्लत है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article