कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला को मंत्री बनाने की उठी आवाज, इन कांग्रेसियों ने…

कई कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बरही विधानसभा (Assembly) के Congress विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला को मंत्री बनाने की आवाज उठाई है।

Central Desk
1 Min Read

Congress MLA Umashankar Akela: कई कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बरही विधानसभा (Assembly) के Congress विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला को मंत्री बनाने की आवाज उठाई है।

हजारीबाग जिला कांग्रेस OBC अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने अकेला को मंत्री बनाने की बात कही है।

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से मुलाकात करने की बात भी कही गई

महासचिव सुनील साहू, युवा नेता रेवाली पासवान, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोनू कुमार, मीडिया कोडिंटर उदय केशरी, District Secretary Vikas Gupta, प्रखंड अध्यक्ष बिरेंद्र यादव, बरही प्रखंड अध्यक्ष राजू राणा तौकीर रजा, Mehtab Ali, कपिल राणा, प्रकाश चंद्रवंशी, संतोष यादव, नरेश साव, आनिल राणा, फिरोज हसन, करुणा चंद्रवंशी, रामसुन्दर प्रजापति, अशोक ठाकुर, मनोज मेहता, गोपाल विश्वकर्मा, बीरबल साहू, लालेश साहू, रेवाली पासवान, Chetlal Saav, गुलाबी यादव सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी ऐसी ही मांग की है। इसके लिए मुख्यमंत्री Champai Soren से मुलाकात करने की बात भी कही गई है।

Share This Article