आज भी ED ऑफिस पहुंचे कांग्रेस सांसद धीरज साहू, पूछताछ के बाद बाहर निकले तो…

Central Desk
1 Min Read

Dheeraj Sahu Reached ED Office.: रविवार को भी कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू (Dheeraj Sahu) ED ऑफिस पहुंचे। शनिवार को भी उनसे 11 घंटे तक पूछताछ हुई थी। उनसे पूर्व CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के दिल्ली स्थित आवास से बरामद BMW कार को लेकर पूछताछ की गई थी।

बताया जाता है कि हरियाणा की जिस कंपनी के नाम पर गाड़ी रजिस्टर्ड है, उस कंपनी में धीरज साहू के परिवार की हिस्सेदारी है। ED को अंदेशा है कि यह कार गिफ्ट के तौर पर हेमंत सोरेन को दी गई है।

हेमंत सोरेन के आवास से मिली कार हेमंत सोरेन की नहीं

रविवार को भी घंटों पूछताछ हुई। धीरज साहू पूछताछ के बाद जब ED ऑफिस से बाहर निकले तो मीडिया ने उन्हें घेर लिया और सवाल पूछे।

BMW कार के संबंध में उन्होंने बताया कि Delhi स्थित Hemant Soren के आवास से मिली कार हेमंत सोरेन की नहीं है। उन्होंने ने मीडिया के अधिकतर सवालों का जवाब नहीं दिया।

Share This Article