Ranchi News: आर्थिक अपराध से जुड़े एक मामले में आरोपी सिंहभूम की कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा (Congress MP Geeta Koda) पर रांची के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी KK मिश्रा की अदालत में शनिवार को सुनवाई हुई।
अदालत ने अगले आदेश तक पीड़क कार्रवाई पर रोक लगा दी है। मामले की अगली सुनवाई एक सप्ताह बाद होगी।
गीता कोड़ा ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी
आयकर विभाग (Income Tax Department) की ओर से आर्थिक अपराध के तहत गीता कोड़ा के खिलाफ 2009-10 में Income Tax Return नहीं भरने और उसका सही जानकारी नहीं देने को लेकर 2012 में केस दर्ज किया गया था।
इसी मामले में गीता कोड़ा ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी। इसी याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने गीता कोड़ा पर अगली सुनवाई तक कार्रवाई पर रोक लगा दी है।
केस दर्ज होने के बाद गीता कोड़ा झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) गई थी, जहां लगभग 5 साल तक स्टे लग रहा है। स्टे खत्म होने के बाद गिरफ्तारी को देखते हुए अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की गई है।