रांची: प्रदेश कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) की अध्यक्षता में शनिवार को सभी जिला प्रभारियों, प्रदेश महासचिवों और जिला कांग्रेस अध्यक्षों की वर्चुअल बैठक हुई।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमें 2024 की चुनाव की तैयारी को मद्देनजर बूथ स्तर तक पार्टी को सशक्त बनाना है।
इसलिए अबतक गठित जिला एवं प्रखंड समितियों के साथ मंडल समितियों का पूर्ण गठन 8 मई तक पूरा कर लेना है।
साथ ही इसकी सूची प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जमा करवा देना है।
2024 की लड़ाई निर्णायक लड़ाई
राजेश ठाकुर ने कहा कि 2024 की लड़ाई निर्णायक लड़ाई है।
इसलिए हमें पूरी मुस्तैदी के साथ पार्टी कार्यक्रमों के आयोजन के साथ वैचारिक स्तर पर भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को चल रहे डिजिटल सदस्यता अभियान (Digital Membership Drive) को गति प्रदान कर पार्टी के साथ जोड़ना है।
उन्होंने सभी अध्यक्षों को निर्देश दिया की वह खुद सभी जिलों में 11 मई से प्रवास करेंगे और जिला बैठक में शामिल होंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत पूर्वी सिंहभूम जिले से
उन्होंने कहा कि पंचायत, वार्ड, मंडल, प्रखंड और जिला पदाधिकारियों के साथ संगठन की मजबूती एवं आगामी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष ने साफ तौर पर निर्देश दिया कि सभी जिला अध्यक्ष उनके जिला दौरा कार्यक्रम के पूर्व अपने जिला के सभी प्रखंड का दौरा कर लें।
प्रदेश अध्यक्ष का जिला दौरा कार्यक्रम की शुरुआत पूर्वी सिंहभूम (East Singhbhum) जिले से होगा।
बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि वर्चुअल बैठक में विशेष रूप से संगठन सशक्तिकरण अभियान के तहत प्रखंड से लेकर बूथ स्तर तक संगठन के पुनर्गठन की समीक्षा की गयी।
सभी जिला अध्यक्षों से प्रदेश भर में चल रहे डिजिटल सदस्यता अभियान की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी।