Congress President Mallikarjun Kharge Ranchi Visit: 15 फरवरी को Congress पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे (Mallikarjun Kharge) झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) आएंगे। वे पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मैराथन बैठक करेंगे। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरे देश के दौरे करेंगे।
25 जनवरी को पहली बैठक हैदराबाद में
25 जनवरी को उन्होंने पहली बैठक हैदराबाद (Hyderabad) में की है। 28 जनवरी को देहरादून, 29 जनवरी को भुवनेश्वर, 30 को बिहार, 3 फरवरी को दिल्ली, 4 को केरल, 10 को हिमाचल प्रदेश, 11 को पंजाब, 13 को तमिलनाडु और 15 फरवरी को Jharkhand के दौरे पर आएंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर हर स्तर पर तैयारी की जा रही है।