Congress Released List of Candidates: कांग्रेस (Congress) ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन (Ajay Maken) को कर्नाटक से राज्यसभा (Rajya Sabha) भेजने का निर्णय लिया है।
सोनिया गांधी को राजस्थान से राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया
इस संबंध में बुधवार को Congress महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक से अजय माकन, डॉ. सैयद नसीर हुसैन और जीसी चन्द्रशेखर को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है।
मध्य प्रदेश (MP) से अशोक सिंह और तेलंगाना से रेणुका चौधरी और एम अनिल कुमार यादव को उम्मीदवार घोषित किया है।
उल्लेखनीय है कि Congress ने पार्टी की पूर्व अध्यक्ष व लोकसभा सांसद सोनिया गांधी को राजस्थान से राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया है। इसी तरह अभिषेक मनु सिंघवी को हिमाचल प्रदेश, डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह को Bihar और चन्द्रकांत खंडूरे को महाराष्ट्र से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है।