Karnataka Election 2023 : Congress ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections) के लिए 124 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।
कनकपुरा (Kanakapura) से प्रदेश अध्यक्ष डी.के शिवकुमार (DK Shivakumar) चुनाव लड़ेंगे। वरुणा से पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) को टिकट दी गई है।
सिद्धारमैया को उनके बेटे की सीट से टिकट मिला है, जबकि वो कोलार (Kolar Constituency) से चुनाव लड़ना चाहते थे।
वहीं चुनाव आयोग ने अभी तक कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान नहीं किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) के मुताबिक, चुनाव आयोग (Election Commission) रविवार या अगले हफ्ते की शुरुआत में राज्य में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है।
24 मई को समाप्त होगा विधानसभा का कार्यकाल
Karnataka की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को समाप्त होगा। आयोग को तब तक 224 सीटों वाली विधानसभा का चुनाव करने के लिए चुनाव प्रक्रिया (Election Process) पूरी करनी होगी।
डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट (Deccan Herald Report) के मुताबिक, चुनाव आयोग और कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने राज्य में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा के लिए लगभग सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है।