खूंटी: जमीन संबधी समस्याओं, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन एवं अन्य समस्याओं से ग्रामीणों को निजात दिलाने के उद्देश्य से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निदेश पर खूंटी जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में शुक्रवार को कर्रा और मुरहू प्रखण्ड परिसर में दो दिवसीय शिविर लगाया गया।
कर्रा में कार्यक्रम की अध्यक्षत कर्रा प्रखण्ड सोनू इमरान ने की, जबकि मुरहू के कार्यक्रम की अगुवाई प्रखंड अध्यक्ष पौलुस पूर्ति ने की।
मौके पर मुख्य अतिथि पार्टी के जिलाध्यक्ष रामकृष्णा चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ही किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर चिंतित है।
उन्होंने कहा कि आमतौर पर देखा गया है कि जानकारी के अभाव में भूमि संबंधी मामलोंए विधवा पेंशनए वृद्धा पेंशन सहित अन्य मामलों को लेकर प्रखंड और अंचल कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता है।
उनकी समस्याओं के निराकरण को लेकर जिले के हर प्रखंड में अलग-अलग दिनों में इस तरह के शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली है।
आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विलसन टोपनो ने कहा कि किसान और नागरिक किसी भी समस्या को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कभी भी मिल सकते है।