बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो पर कांग्रेस ने सरयू राय को घेरा, पूछे कई सवाल

बन्ना गुप्ता की Video वायरल प्रकरण पर कहा कि पूरे प्रकरण में महिला सामने आकर कह चुकी है कि Video एडिटेड है, ऐसे में कोई मामला नहीं बनता है। ये पूरा मामला ही फेक है

News Desk
2 Min Read

जमशेदपुर : Jharkhand के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) के वायरल Video पर कांग्रेस (Congress) ने पूर्व मंत्री व जमशेदपुर पूर्वी के MLA सरयू राय (Saryu Rai) को घेरा।

पार्टी की जिला कमेटी ने प्रेस कांन्फ्रेंस कर पलटवार करते हुए कई सवाल पूछे। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष आनंद बिहारी दूबे ने कहा Video एडिटेड है और इसके पीछे राजनीतिक षड्यंत्र है।

प्रेस कांन्फ्रेंस के दौरान कांग्रे ने सरयू राय के खिलाफ आक्रमक रुख दिखाते हुए उनपर कई गंभीर आरोप लगाए।

बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो पर कांग्रेस ने सरयू राय को घेरा, पूछे कई सवाल- Congress surrounded Saryu Rai on Banna Gupta's viral video, asked many questions

युवक का घूमना कई सवाल को जन्म देता

आनंद बिहारी दूबे (Anand Bihari Dubey) ने कहा कि इस मामले में बन्ना गुप्ता निर्दोष हैं और वे बेदाग साबित हो जाएंगे। पार्टी उनके साथ है। सरयू राय पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनका राजनीतिक स्तर (Political Level) नीचे गिर चुका है, वे पहले खुद का दामन देखें।

- Advertisement -
sikkim-ad

सरयू राय से उन्होंने पूछा कि हर साल उनके साथ रामार्चा पूजा पर बैठने वाली महिला कौन है? आरोप लगाया कि सरयू व महिला के बैंक खाते के बीच लाखों का आदान-प्रदान हुआ है।

उन्होंने सरयू की विधानसभा (Assembly) में पंजीकृत गाड़ी में अंशुल शरण नाम के युवक के घूमने पर भी सवाल किए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिस वाहन का इंधन खर्च सरकार देती है, उसपर युवक का घूमना कई सवाल को जन्म देता है।

सरयू राय स्पष्ट करे कि उस युवक के साथ उनका क्या संबंध है। बन्ना गुप्ता की Video वायरल प्रकरण पर कहा कि पूरे प्रकरण में महिला सामने आकर कह चुकी है कि Video एडिटेड है, ऐसे में कोई मामला नहीं बनता है। ये पूरा मामला ही फेक है।

Share This Article