दुमका: जय भारत सत्याग्रह (Jai Bharat Satyagraha) कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को मशाल जुलूस रैली निकाल शहर भ्रमण किया।
रैली का नेतृत्व जिला अध्यक्ष (District President) महेश राम चंद्रवंशी ने किया।
रैली कांग्रेस भवन कार्यालय से विभिन्न मार्ग होते हुए वीर कुंवर सिंह चौक पर सभा में तब्दील हो गई।
घर खाली करने की नोटिस
रैली में जिला प्रभारी सह प्रदेश महासचिव रविंद्र कुमार वर्मा ने BJP की मोदी सरकार (Modi Government) पर कई गंभीर आरोप लगाये।
भ्रष्टचार, बेरोजगारी (Unemployment), महिला उत्पीड़न रोकने एवं कालाधन लाने का वादा में सरकार विफल रही, जिस वादों को लेकर मोदी सरकार सत्ता में आयी, वह सभी वादे फेल साबित हुए।
चुनावी वादें को गृह मंत्री ने जुमला बताया। नेता राहुल गांधी जब PM मोदी से जनता से किए वादा एवं अडांनी से रिश्ते के बारे में पूछा तो उनकी लोकसभा की सदस्यता को रद्द करने का साजिश को रचा गया।
24 घंटे के अंदर राहुल गांधी को घर खाली करने की नोटिस भेजा। भाजपा पर राहुल गांधी को डराने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि इससे साफ प्रतित होता है कि BJP सरकार कांग्रेस से डर चुकी है।