नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमले के आऱोपों को बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी समेत प्रदेश कांग्रेस इकाई के अन्य नेताओं ने जहाँ राजनीतिक ड्रामा बना रही हैं।
करार दिया है वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हमले की निंदा की है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर खामोशी बनाए रखी है।
66 साल की ममता बनर्जी को बुधवार नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गई थीं।
डॉक्टरों का कहना है कि उनकी एड़ीं में फ्रैक्चर है। कोलकाता के हॉस्पिटल में उनकी कई तरह की जांच हो रही हैं।
मुख्यमंत्री का कहना है कि 4-5 लोगों ने पीछे से उन्हें धक्का दिया और कार का दरवाजा बंद कर दिया।
इसे साजिश बताते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि यह हादसा ऐसा वक्त हुआ जब कोई पुलिसकर्मी उनके आस-पास नहीं था।
तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि चुनाव आय़ोग ने राज्य पुलिस का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया है और वह केंद्र सरकार और बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है।
बीजेपी ने भी इसे हमदर्दी बटोरने का ड्रामा बताते हुए ममता के आरोपों का मजाक उड़ाया है।