न्यूज़ अरोमा रांची: राजधानी रांची स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को बेरमो विधानसभा उपचुनाव में नवनिर्वाचित विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह का जोरदार स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने किया। मौके पर विधायक अनूप सिंह को बुके देकर एवं माला पहनाकर स्वागत एवं सम्मानित किया गया।
इसके बाद उन्हें मिठाई खिलाकर उपस्थित कांग्रेसजनों ने बधाई दिया। कमलेश ने कहा कि स्व राजेन्द्र बाबू के पदचिन्हों पर आपको चलते हुए संगठन और कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान देना है।
साथ ही साथ अपने क्षेत्र की जनता की भावनाओं के अनुरूप काम करने की सलाह दी।
कार्यकारी अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने कहा कि अनुप सिंह शुरू से जुझारू नेता रहे हैं और उनके साथ एनएसयूआई से लेकर युवा कांग्रेस तक काम किये हैं।
उन्होंने कहा कि सिंह युवा एवं वरीय नेता के बीच तालमेल बनाना भलीभांति जानते हैं और आशा करते हैं, वे सभी को साथ लेकर चलेंगे।