रांची: भारत बंद के आह्वान पर अपर बाजार में कांग्रेस कार्यालय के पास स्थित सुशीला मार्केट में 12 बजे कांग्रेस कार्याकर्ता पहुंचे और दुकानों को जबर्दस्ती बंद कराने की कोशिश की।
इस मार्केट में थोक वस्त्र विक्रेता संघ के कई सदस्यों की दुकान है।
इस बीच दुकान संचालकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक भी हुई। उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ता मार्केट में कपडे़ की दुकानों को जबर्दस्ती बंद करा रहे थे।
मगर दुकानदार बंद करने को तैयार नहीं थे। हालांकि, कार्यकर्ताओं ने जबर्दस्ती दुकान के शटर बंद कर दिए।
बोला कपड़ा विक्रेता संघ, जब सरकार संशोधन को तैयार तो बंद का क्या मतलब
झारखंड थोक कपड़ा विक्रेता संघ इस बंद के साथ नहीं है। संघ के सदस्य प्रमोद सारस्वत ने बताया कि कपड़ा व्यापार का किसान बिल से कोई लेना-देना नहीं है।
इस बिल में जब सरकार संशोधन को तैयार है तो फिर भारत बंद करने का क्या मतलब है।
लग्न सीजन में ऐसा करने से कुछ पार्टियों के कारण राज्य का पूरा व्यापार प्रभावित हो रहा है। ये बिल किसान हित से निकलकर राजनीतिक हित में जाता हुआ दिख रहा है।