पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने पांच राज्यों की विधानसभा के चुनाव मेें हार पर कांग्रेसियों के आत्मचिंतन को नाटक बताया और कहा कि उनमें गांधी परिवार से मुक्ति पाने का साहस नहीं है ।
श्री मोदी ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि पांच राज्यों की विधानसभा के चुनाव मेें कांग्रेस की शर्मनाक हार के बाद भी कांग्रेसियों में हिम्मत नहीं है कि वे पार्टी को गांधी परिवार से मुक्त करने की आवाज उठायें। उन्होंने कहा कि एक और राज्य कांग्रेस-मुक्त हो गया और
अगले चुनाव में राजस्थान – छत्तीसगढ में भी पार्टी का सूपड़ा साफ होगा।
भाजपा सांसद ने कहा, “प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी में खुद को कांग्रेस का चेहरा बताया था और “मैं लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ” के नारे के साथ महिलाओं को भरमाने की कोशिश की थी लेकिन जनता ने उन्हें केवल दो सीटें दीं।
इसके बावजूद कांग्रेस के किसी नेता ने महासचिव पद से उनका इस्तीफा नहीं मांगा।” उन्होंने कहा कि घोर परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबी पार्टी कई साल से हार पर आत्मचिंतन का केवल नाटक कर रही है।
श्री मोदी ने कहा, “सोनिया गांधी कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष हैं, वर्षों से कोई पूर्णकालिक अध्यक्ष नहीं और राहुल गाँधी डीफैक्टो सुप्रीमो की तरह काम कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों ने आंतरिक लोकतंत्र और पार्टी बचाने की इच्छा शक्ति तक खो दी है।