रांची: भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बहरूपिया है। कभी घोषणापत्र में कानून बनाने की बात करती है और जब सरकार कानून बनाती है तो कांग्रेस का चरित्र बदल जाता है।
आज कांग्रेस पार्टी खुद दिशाहीन पार्टी बन गई है।
इसका मकसद केवल देश को, किसान को दिग्भ्रमित करना रह गया है।
साहू सोमवार को प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुएकहा कि सरकार पहले दिन से गांव,गरीब ,किसान केलिये समर्पित सरकार है।
ग्रामीण विकास,ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती केलिये लगातार प्रयास किये जा रहे। उन्होंने कहा कि इन कानूनों के माध्यम से भारत के किसान स्वावलंबी,आर्थिक दृष्टि से मजबूत होंगे।
पर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों को दिक्कत हो रही क्योंकि किसान हित की बात वे केवल बोलते रहे पर किया कुछ नही। सभी सुधारों की बात घोषणा पत्र में कई पर कदम नही उठाये।
आज मोदी सरकार ईमानदार प्रयास कर रही, जिससे बिचौलिये और बिचौलियों के संरक्षक परेशान हैं।
आंदोलन के नाम पर राष्ट्र विरोधी ताकते किसानों को मोहरा बना रही हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने छः वर्षों में कृषि बजट को छः गुना बढ़ाया,वर्ष 19…20में अनाजों के रिकॉर्ड उत्पादन हुए,प्रधानमंत्री किसान योजना से 10.59किसानों को लाभान्वित करते हुए उनके खाते में 95979 करोड़ रुपये भेजे गए।
कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से देश के 7.2करोड़ किसानों लाभान्वित हुए।कृषि कार्य हेतु ऋण की सुविधा लगातार बढ़ाई जा रही। वर्तमान सत्र में 15 लाख करोड़ का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने कहा कि कृषि सुधारों की अवधारणा को बताते हुए कहा कि नए कानूनों के माध्यम से किसानों की उपज का अधिक मूल्य प्राप्त हो सके इसके लिये नई विपणन व्यवस्था लाना ,पर्याप्त बुनियादी सुविधाओं का विकास करना तथा किसानों में संगठन शक्ति विकसित करना है।
इसके लिये 10 हजार नए एफपीओ गठन की योजना शत प्रतिशत केंद्र द्वारा पोषित है।