Ranchi : 11 सितंबर से झारखंड में सिपाही और ASI में प्रोन्नति पाने वाले पुलिसकर्मियों का पीटीसी ट्रेनिंग प्रोग्राम कैंसिल कर दिया गया है। यह कार्यक्रम जेएपीटीसी पदमा, सीटीसी मुसाबनी और जंगल वारफेयर स्कूल, नेतरहाट में होने वाला था। इस संबंध में आईजी ट्रेनिंग की ओर से आदेश निर्गत कर दिया गया है।
इन्हें मिलनी थी ट्रेनिंग
जारी आदेश में कहा गया है कि जिला और इकाई में 16 दिसंबर 2011 से 27 जनवरी 2016 तक नियुक्त और मैट्रिक उत्तीर्ण सभी श्रेणी के वैसे आरक्षी, जो आरक्षी बुनियादी प्रशिक्षण में उत्तीर्ण हों और वैसे हवलदार, जो मैट्रिक उत्तीर्ण हों और वैसे एएसआई जो पीटीसी प्रशिक्षण अभी तक प्राप्त नहीं किए है, उन्हें साक्षर आरक्षी से एएसआई के पद पर प्रोन्नति के लिए प्रशिक्षण दिया जाना था।