MGM अस्पताल से कैदी के फरार होने के मामले में सिपाही निलंबित

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: नक्सलियों के नाम पर लेवी वसूलने वाला बंदी वरुण महतो बुधवार सुबह पांच बजे एमजीएम अस्पताल से फरार हो गया। सरायकेला पुलिस ने उसे 18 जून को आदित्यपुर से गिरफ्तार किया था।

वरुण को सरायकेला जेल भेजा गया था, जहां तबीयत खराब होने पर उसे एमजीएम अस्पताल लाया गया था। इस मामले में एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।

बंदी को कैदी वार्ड से बिना हथकड़ी के पुलिसवाले मानगो बस स्टैंड में घुमाने गए थे। ऐसा तीन दिनों से हो रहा था। सुबह पांच बजे वह निकल जाता। पुलिसकर्मियों को विश्वास में लेने पर के बाद वह फरार हो गया।

Share This Article