बोकारो में बन रहे कोरोना वैक्सीनेशन की दिशा में लगातार नए-नए रिकॉर्ड

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो: जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की दिशा में लगातार नए-नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को 5977 लोगों के टीकाकरण का एक नया कीर्तिमान रचा गया। जिले के विभिन्न प्रखंडों की विभिन्न पंचायतों में भी टीकाकरण हुआ।

 सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक ने बताया कि सदर अस्पताल में 550, एसडीएच चास में 50, फुसरो एसडीएच 20, तेनुघाट में 10, सीएचसी चंदनकियारी में 10, कसमार में 30, सीएचसी जरीडीह में 50, नावाडीह की पांच पंचायतों में 710, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भेंडरा और बिरनी में 30, बेरमो की पांच पंचायतों में 560, जारंगडीह हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में 70, जरीडीह की पांच पंचायतों में 588, जरीडीह के तीन एचएस में 349, चंदनकियारी की छह पंचायतों में 870, पेटरवार की चार पंचायतों में 330, गोमिया की सात पंचायतों में 460, चास की 10 पंचायतों में 1020, सात निजी अस्पतालों मंे 98 लोगों का टीकाकरण किया गया।

Share This Article