रांची CCL मुख्यालय में मनाया गया संविधान दिवस

Digital News
1 Min Read

रांची: सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) मुख्यालय सहित इसके सभी क्षेत्रों में शनिवार को संविधान दिवस (Constitution Day) मनाया गया।

रांची के दरभंगा हाउस सीसीएल (CCL) मुख्यालय में संविधान दिवस के तहत सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद, निदेशक तकनीकी (संचालन) राम बाबू प्रसाद, निदेशक (वित्ता), पवन कुमार मिश्रा, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना), बी. साई राम सहित सभी कर्मियों ने संविधान दिवस की शपथ ली।

Dr BR Ambedkar के प्रतिमा पर मल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया

इस अवसर पर सीएमडी, निदेशक, श्रमिक प्रतिनिधि एवं कर्मियों ने भारत रत्न, डॉ बीआर अम्बेडकर (Dr BR Ambedkar) के प्रतिमा पर मल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।

मौके पर सीएमडी (CMD) ने कहा कि संविधान दिवस हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ देश के प्रति अपने कर्तव्यों की भी याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि समाज एवं देश के प्रति हमारा जो दायित्व है उसे पूरा करना चाहिए।

सीसीएल का उद्देश्य देश की ऊर्जा आवश्यकता को पूरा करना है और इसमें सभी एक-एक सदस्य अपना-अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

संविधान दिवस के तहत परिचर्चा का भी आयोजन किया गया। विशेष रूप से आमंत्रित विभागाध्यक्ष, संकायाध्य्क्ष, भाषा संकाय, सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी, प्रो. (डा.) रत्नेश ने विचार रखे।

Share This Article