गुलाम नबी की अध्यक्षता में कांग्रेस की कोरोना राहत समिति का गठन

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना महामारी राहत के सिलसिले में पार्टी की ओर से राहत कार्यों में समन्वय कायम करने और देखरेख के लिये वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद की अध्यक्षता में एक 13 सदस्यीय समिति का गठन किया है।

पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल के अनुसार समिति के सदस्यों के नाम हैं- गुलाम नबी आजाद (अध्यक्ष), अम्बिका सोनी, मुकुल वासनिक, पवन कुमार बंसल, प्रियंका गांधी वाड्रा, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, रणदीप सिंह सुरजेवाला, मनीष चतरथ, डॉ अजय कुमार, पवन खेड़ा, गुरदीप सिंह सप्पल और  बी वी श्रीनिवास।

उल्लेखनीय है कि गुलाम नबी आजाद पार्टी के उन असंतुष्ट नेताओं में शामिल थे जिन्हें जी-23 का नाम दिया गया था।

आजाद की राज्यसभा सदस्यता पिछले फरवरी माह में पूरी हो गई थी। अब कांग्रेस अध्यक्ष ने  महामारी के दौर में उन्हें राहत का नया दायित्व सौंपा है।

राहत समिति में बी वी श्रीनिवास को शामिल करना महत्वपूर्ण है।

- Advertisement -
sikkim-ad

श्रीनिवास ने सोशल मीडिया के जरिए राजधानी दिल्ली सहित देश के अनेक भागों में मरीजों और जरूरतमंदों को आवश्यक चिकित्सा और मदद मुहैया कराने के लिये दिन रात काम कर रहे हैं।

Share This Article