हजारीबाग: बरही थाना क्षेत्र के शिवपुर गडलाही मोड़ के पास जीटी रोड पर मंगलवार को एक बाइक को एक कंटेनर ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।
घटना में बाइक पर सवार बरकट्ठा गायपहाड़ी निवासी हीरालाल पंडित (55) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
बताया जाता है कि हीरालाल पंडित दवा खरीदने के लिए बरही बाजार आया था।
धनबाद में दो डायग्नोस्टिक सेंटर सील
दवा लेकर वह अपनी बाइक से अकेला वापस घर जा रहा था। इसी दौरान हादसा हुआ।
इधर, हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही सड़क को जाम कर दिया।
घटना की सूचना मिलने बाद बरही सीओ ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, बरही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
मौके पर सीओ व पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर काफी मशक्कत से करीब एक घंटे बाद जाम को हटवाया।
जाम हटवाने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों को कमावेश सख्ती भी दिखाना पड़ा।
इधर जाम के कारण जीटी रोड पर छोटी बड़ी वाहनों की लंबी कतारें लग गई। कंटेनर को बरकट्ठा थाना के सहयोग से बरकट्ठा में पकड़ा गया।