रांची: रांची के खरसीदाग ओपी क्षेत्र के भुसूर चौक के नजदीक तेजी से आ रहे कंटेनर (Container) ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया।
इस हादसे में बाइक सवार दो युवक की मौत (Death) हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को आनन-फानन में RIMS भेजा गया।
घायल को रिम्स में भर्ती कराया गया
मृतक की पहचान नया सराय पोखरटोली निवासी रोहित कुमार लोहरा और तुलसी कुमार लोहरा के रूप में की गयी है।
ओपी प्रभारी नीरज ने बताया कि घायल को रिम्स (Rims) में भर्ती कराया गया है। दो की मौत हो गयी है। कंटेनर और बाइक को जब्त किया गया है।