रामगढ़ के इन इलाकों में बनाया गया कंटेनमेंट जोन

News Aroma Media
2 Min Read

रामगढ़: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जिन स्थानों पर संक्रमित मरीजों की संख्या मिलती जा रही है, उन इलाकों को कंटेनमेंट जोन के रूप में घोषित किया जा रहा है।

गोला प्रखंड अंतर्गत बनतारा, मरीज के मकान से सटे लगभग 15 घर उत्तर गोला रामगढ़ एनएच 23 मार्ग दक्षिण पीसीसी पथ पूरब न्यू शांति मेडिकल तक।

गोला प्रखंड मरीज के मकान से सटे लगभग 20 घरों रजरप्पा रोड से सटे क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

मांडू प्रखंड अंतर्गत आरा कांटा मरीज के मकान से सटे लगभग 25 क्वार्टर डीएवी स्कूल से उत्तर की ओर लगभग डेढ़ सौ मीटर तक।

मांडूडीह, मरीज के मकान से सटे लगभग 40 घरों, काली मंदिर से पश्चिम की ओर लगभग 150 मीटर तक। बंजी मरीज के मकान से सटे लगभग 25 घरों बंजी घाटों मार्ग से उत्तर की ओर लगभग 150 मीटर तक।

- Advertisement -
sikkim-ad

पिंडरा मरीज के मकान से सटे लगभग 15 क्वार्टर, बंजी सीसीएल कॉलोनी प्रेम नगर डीएवी पब्लिक स्कूल से दक्षिण की ओर लगभग 100 मीटर तक।

मांडूडीह, मरीज के मकान से सटे लगभग 50 घरों एनएच-33 मांडू ओवरब्रिज से 150 मीटर तक। कुज्जु, मरीज के मकान से सटे लगभग 40 घरों सर्वोदय निकेतन से पश्चिम की ओर लगभग 150 मीटर तक।

तोपा, मरीज के मकान से सटे लगभग 20 क्वार्टर, एसबीआई से उत्तर पोस्ट ऑफिस सीसीएल कॉलोनी लगभग 100 मीटर तक माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

Share This Article