रांची: झारखंड के पूर्व सैनिकों (Ex Servicemen) के लिए खुशखबरी। हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) ने यह तय किया है कि भूतपूर्व सैनिकों की बटालियन स्पेशल आक्जिलरी पुलिस (SAP) की दोनों बटालियन के लिए 771 विभिन्न पदों पर कॉन्ट्रैक्ट बहाली (Contract Reinstatement) होगी।
इससे संबंधित विज्ञापन जारी कर दिया गया यह भी महत्वपूर्ण है कि दोनों बटालियन का कार्यकाल 31 मई 2027 तक बढ़ा दिया गया है।
बताया जा रहा है कि विधि व्यवस्था और नक्सल विरोधी अभियान को गति देने के लिए विभिन्न पदों पर 771 पूर्व सैनिकों की नियुक्ति की जाएगी।
साक्षात्कार के आधार पर होगी नियुक्ति
इस बहाली में केवल झारखंड (Jharkhand) के सेवानिवृत्त सैनिक ही बहाल हो सकते हैं। उपलब्ध नहीं होने पर दूसरे राज्य के पूर्व सैनिकों की भर्ती की जाएगी।
सिपाही से हवलदार के लिए 35-55 वर्ष, जबकि पदाधिकारी की उम्र 58-62 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार की नियुक्ति के लिये 15,16 और 17 मई को साक्षात्कार की तिथि निर्धारित की गई है।
पदों का विवरण
सूबेदार मेजर-7
सूबेदार (सामान्य)-8
नायब सूबेदार (सामान्य)-46
नायब सूबेदार (तकनीकी)-17
सूबेदार (वितंतु)-1
नायब सूबेदार (वितंतु)-26
नायब सूबेदार (आशुलिपिक)-2
लिपिक-2
हवलदार सामान्य-130
हवलदार चालक-7
सिपाही सामान्य- 492
सिपाही चालक-24
रसोइया-9