Contract worker of Bokaro Thermal Plant dies: डीवीसी के बोकारो थर्मल प्लांट के अन्दर मरम्मती का कार्य कर रहे 45 वर्षीय ठेका मजदूर अशोक भुईयां की मौत गुरुवार की सुबह हो गई।
मौत से आक्रोशित लोगों ने 25 लाख रुपये मुआवजे और नियोजन की मांग को लेकर शव के साथ बोकारो थर्मल प्लांट गेट जाम कर दिया है। मृतक मजदूर बोकारो थर्मल जारवा बस्ती गांव का रहने वाला था जो गुरुवार की सुबह लगभग आठ बजे प्लांट के अन्दर कार्य करने गया था।
कार्य के दौरान भारी समान उठाने के क्रम में अचेत होकर गिर गया। आनन -फानन में बोकारो थर्मल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक मजदूर प्लांट के अन्दर के आर कंस्ट्रक्शन के अधीन कार्य कर रहा था। मृतक मजदूर का तीन पुत्री और एक पुत्र है।