रांची: नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के प्रोग्राम मैनेजर ज्वाला प्रसाद की बर्खास्तगी के विरोध में मंगलवार को संविदा कर्मी हड़ताल पर चले गये। इसे लेकर कर्मी एनएचएम के कार्यालय पहुंचे और धरना पर बैठ गये।
कर्मचारियों ने अभियान निदेशक को पत्र लिख कर विरोध दर्ज किया है। संविदा कर्मचारियों का आरोप है कि उच्च स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा अनुचित व्यवहार किया जाता है।
झूठे आरोप के साथ एक तरफा कार्रवाई की जाती है। इससे सभी संविदा कर्मियों का आत्मसम्मान आहत हुआ है। इसके पूर्व सभी कर्मियों ने बैठक कर अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया।
इस अवसर पर मुकेश कुमार, रंजीत प्रसाद, सुरेश सिंह आदि मौजूद थे।