दिल्ली में PM मोदी के विरोध में लगाया विवादित पोस्टर, 100 FIR हुई दर्ज

फिर वहां से 19 मार्च की रात को अलग-अलग लोगों को चिपकाने के लिए दिया गया। यह कार्य 20 मार्च की सुबह तक चलता रहा

News Desk
3 Min Read

नई दिल्ली: PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का विवादित पोस्टर (Controversial Poster) लगाए जाने को लेकर बड़ा विवाद शुरू हो गया है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कई विवादित पोस्टर जब्त किये है साथ ही मामले में ताबड़तोड़ ऐक्शन (Fast Paced Action) लेना भी शुरू कर दिया है।

वहीं इन विवादित पोस्टरों को Delhi में चिपकाने को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) का नाम भी उछाला जा रहा है। पुलिस ने PM नरेंद्र मोदी के विवादित पोस्टर सार्वजनिक संपत्तियों (Public Properties) पर लगाने को लेकर विभिन्न थानों में Defection Act में FIR दर्ज की है।

दिल्ली में PM मोदी के विरोध में लगाया विवादित पोस्टर, 100 FIR हुई दर्ज- Controversial poster put up against PM Modi in Delhi, 100 FIRs registered

100 FIR हो चुके हैं दर्ज

स्पेशल CP Dipendra Pathak ने बताया कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इस मामले में 100 एफआईआर दर्ज की है। PM मोदी के विवादित पोस्टर (Controversial Poster) पूरे शहर में लगाने के मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार (Arrest) भी किया जा चुका है।

इन पोस्टरों में प्रिंटिंग प्रेस (Printing Presses) का डिटेल नहीं है। इस मामले में प्रिंटिंग प्रेस ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। न्यूज एजेंसी ANI ने बताया है कि आम आदमी पार्टी (AAP) के दफ्तर से निकलने के बाद एक वैन को रोका गया। कुछ पोस्टर सीज किये गये और गिरफ्तारी भी हुई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

दिल्ली में PM मोदी के विरोध में लगाया विवादित पोस्टर, 100 FIR हुई दर्ज- Controversial poster put up against PM Modi in Delhi, 100 FIRs registered

‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’

पुलिस ने बताया है कि कुछ Posters पर लिखा गया था, ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ।’ यह स्लोगन लिखे पोस्टर National Capital के कई इलाकों में मिले हैं।

Police ने कहा कि कम से कम 2,000 पोस्टर हटाए गए हैं और आम आदमी पार्टी (AAP) के दफ्तर से निकल रही एक वैन से इतने ही पोस्टर बरामद भी किये गये हैं।

जिन छह लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है उसमें प्रिंटिंग प्रेस के दो मालिक भी शामिल हैं।

दिल्ली में PM मोदी के विरोध में लगाया विवादित पोस्टर, 100 FIR हुई दर्ज- Controversial poster put up against PM Modi in Delhi, 100 FIRs registered

पोस्टर लगाते हुए पकड़ा गया एक शख्स

इन सभी पोस्टर पर Printing Presses का नाम नहीं लिखा था। IP इस्टेट थाने (IP Estate Thane) में तैनात हेड कॉन्स्टेबव अमिताभ मीणा ने एक शख्स को पोस्टर लगाते हुए पकड़ा था। उसकी पहचान पप्पू कुमार मेहता के तौर पर हुई।

उसकी Eco Van में 38 बंडल पोस्टर भी मिले। चूंकि मामला जमानती था, इसलिए पुलिस ने पप्पू को जमानत दे दी। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दिल्ली में PM मोदी के विरोध में लगाया विवादित पोस्टर, 100 FIR हुई दर्ज- Controversial poster put up against PM Modi in Delhi, 100 FIRs registered

प्रिंटिंग प्रेस को दिए गए 50 हजार रुपये

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी (Senior Police Officer) ने बताया कि पोस्टर लगाने के मामले में प्रमुख राजनीतिक दल (Major Political Parties) के कार्यकर्ता का नाम सामने आया है।

17 मार्च को नारायणा स्थित Printing Presses को 50 हजार रुपये इन पोस्टर को छापने के लिए दिए गए थे। यह सभी पोस्टर तैयार होने के बाद DDU मार्ग स्थित पार्टी दफ्तर पहुंचे।

फिर वहां से 19 मार्च की रात को अलग-अलग लोगों को चिपकाने के लिए दिया गया। यह कार्य 20 मार्च की सुबह तक चलता रहा।

Share This Article